
corona corona
कोरोना कोरोना (कविता का शीर्षक)
कोरोना कोरोना
हाय हाय कोरोना
चारों दिशाओं में है बस इसका
रोना ही रोना
चीन से उपजा है ये
जानलेवा वायरस
देखते ही देखते पुरे विश्व को
कर लिया है डस
इसका नाम करण कोविड २०१९ है हुआ
सब बीमार हो गए इसने जिनको छुआ
नहीं है निकली इसकी कोई दवा या वैक्सीन
इसीलिए परहेज़ करें और रखें पर्सनल हाइजीन
अगर शक हो आपको ज़ुकाम खांसी और बुखार से
तो डरें नहीं आप डॉक्टर द्वारा रोग उपचार से
ऐसा नहीं है कि कोरोना घातक ही होता है
किन्तु बच्चों और बूढ़ों को सुरक्षित रखना अच्छा है
साबुन और पानी से हाथ धोना ज़रूरी है
खांसते और छीकते समय मुँह ढकना ज़रूरी है
रहे खुद भी स्वस्थ और सबको दें सही ज्ञान
झूठी अफवाहों से सदा रहे सावधान

Corona Virus – Corona
